इसरायलियों द्वारा परमेश्वर की स्तुति में भजनों का प्रयोग प्रभु यीशु के आने के हजारों वर्ष पूर्व से किया जाता रहा है तथा इनमें से सैकड़ों भजनों को लिपिबद्ध किया गया। तथा कुछ समय पश्चात् १५० भजनों को चुना गया तथा उसे एक पुस्तक संग्रह का स्वरूप दिया गया। परंतु प्रत्येक भजन का प्रथम प्रयोग तथा उपयुक्त लेखन तिथि बताना असम्भव है। "भजनों का एक लम्बा समय है जो मूसा १४१० बी. सी. से प्रारम्भ होकर बंधुवाई पश्चात् का समुदाय एजा तथा नहेम्याह लगभग ४३० बी. सी. तक फैला हुआ है।''४ भजनों के विस्तृत क्षेत्र के कारण तथा भिन्न परिस्थितियों में भिन्न प्रकार के लोगों हेतु लिखे जाने के कारण इनका अपना अलग महत्व है। भजन संग्रह में कई प्रकार के भजन हैं जो कुछ तो दाउद के काल के हैं तथा कुछ निर्वास काल के भी हैं अतः "भजनों के काल का निर्धारण ई. पू. १००० से ई. पू. १५० तक किया जा सकता है।''५
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment