Saturday, December 27, 2008

भजन संहिता में भजनों की ऐतिहासिक तथा मूल पृष्ठभूमि है।

चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी भजन संहिता में भजनों की ऐतिहासिक तथा मूल पृष्ठभूमि है। कुछ भजन विशिष्ट उपासना पद्धतियों को दर्शाते हैं। साथ ही फसल पर्व में संबंधित भजन भी पाते हैं जिसके आधार पर उनकी पृष्ठभूमि देख सकते हैं। ऐसा संभव है कि दाउद या राजाओं के प्रारंभिक काल में उपासना के लिये किसी भजन की रचना की गई हो जिसे जन समारोह तथा उपासना में प्रमुखता से गाया जाता हो तथा यही भजन का उपयोग निर्वासन काल में सामूहिक गान के रूप में प्रयोग किया गया है।

No comments:

Post a Comment